दंत चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में  दो गिरफ्तार
दंत चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

दंत चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के दंत चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में विभूतिखंड पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस उपायुक्त संजीव सुमन ने बताया कि डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने खुद के अपहरण की फिरौती के लिए 30 लाख रुपये मांगे जाने के मामले में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई थी। गुरुवार को पुलिस ने अभियुक्त उन्नाव जनपद की रहने वाला सचिन रावत और दिल्ली के शाविद जेके कॉलोनी निवासी कहकशां खान उर्फ नीशू को दबोचा है। पूछताछ में यह पता चला है कि डॉक्टर अखिलेश का अभियुक्त नीशू की बड़ी बहन सना उर्फ तबस्मुव फातिमा उर्फ देवांशी से पूर्व से परिचय था। आदिल, सचिन, बलराम वर्मा और प्रवेश पांचों दोस्त हैं और ओमेक्स अपार्टमेंट में रहने वाले मित्र के फ्लैट में रहते हैं। इन पांचों डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती को लेकर योजना बनायी। घटना वाले दिन आदिल की पत्नी सना ने डॉक्टर अखिलेश को फोन करके बुलाया। उसके बुलाने पर डॉक्टर मिलने के लिए ओमेक्स पहुंचे तो पांचों ने डॉक्टर को पकड़ लिया और जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं उसके चार एटीएम कार्ड को अपने पास रखकर उससे और पैसे मंगवाते रहे। इस दौरान डॉक्टर को नशे में करके नीशू के साथ अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल भी करने लगे। एटीएम का पैसा खत्म होने पर पांचों ने डॉक्टर से और रूपये की व्यवस्था करने के लिए बोले। उनसबों की निगरानी में डाॅक्टर एक दोस्त से पैसे लेने के लिए जाते हैं। जैसे ही वो अपने साथी डॉक्टर संतोष के पास पहुंचते हैं, मौके से भागकर चौराहे पर खड़े पुलिस पिकेट के पास पहुंचकर अपनी आपबीती बयां कीं। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई और नीशू और सचिन को धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा कि उन्होंने कई लोगों को इस जाल में फंसाकर उनका आर्थिक शोषण किया है। अभियुक्तों को जेल भेजकर इस गिरोह में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in