तीन तस्कर स्मैक सहित गिरफ्तार, झालावाड से जयपुर करने आए थे सप्लाई
तीन तस्कर स्मैक सहित गिरफ्तार, झालावाड से जयपुर करने आए थे सप्लाई

तीन तस्कर स्मैक सहित गिरफ्तार, झालावाड से जयपुर करने आए थे सप्लाई

जयपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जालूपुरा थाना पुलिस ने झालावाड़ से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई लेकर बाइक से जयपुर आए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से स्मैक व बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर(उत्तर) धर्मेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित फिरोज खान (47) निवासी शिवाजी कॉलोनी निवाई टोंक, केशव मीणा (24) निवासी राजगढ अलवर और हेमराज उर्फ चुबा (19) इकलेरा झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 76 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित रामनगर कॉलोनी में बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध दिख रहे है जो सम्भवत अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तो तीनो आरोपित पुलिस को देख भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों आरोपितों को धर-दबोचा। आरोपितो की तलाशी के दौरान उनके पास से 76 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने झालावाड से यह स्मैक लाना और जयपुर में सप्लाई करना बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in