डीजिटल पुलिसिंग: हैडकांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षकों को 27 टेबलेट फोन वितरित

डीजिटल पुलिसिंग: हैडकांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षकों को 27 टेबलेट फोन वितरित

जोधपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस में डीजिटल अनुसंधान कार्य को बढावा देने की तर्ज पर बुधवार को आयुक्तालय में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व (डीसीपी मुख्यालय एवं यातायात) कालूराम रावत ने इसकी पहल की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पायलट प्रोजेक्ट के तहत कमिश्नरेट के हैड कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षकों को कुल 27 टेबलेट वितरित किए गए। ये सभी अनुसंधान अधिकारियों को दिए गए है। अब इन अनुसंधान अधिकारियों को टेबलेट फील्ड में ले जाने में आसानी होगी। वहीं किसी भी मामले में मौके से ही पीडि़त के बयान व हालात को ऑनलाइन कर पाएंगे। ताकि समय की बचत के साथ मामले की जांच में भी गति मिलेगी। इससे किसी भी मामले में जल्द ही रिपोर्ट होने लग जाएगी। इससे अब अनुसंधान अधिकारी इसे सेव कर ऑनलाइन कर देगा तो उनके उच्च अधिकारी भी उस मामले को तुरंत अपने संज्ञान में ला पाएंगे। इससे किसी भी मामले की पार्दशिता भी बढ़ेगी अब तक कोई भी पुलिस रैंक का कर्मी मौके पर ये सब नहीं कर सकता था। थाने आकर फाइल मेंटेंन करता। इस बीच कोई बड़ा मामला होता तो वो उसमें जुट जाता। जिससे पूर्व के मामले को फाइल में मेंटेंन करने में दो दिन का समय गुजर जाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी भी मामले में अनुसंधान अधिकारी टेबलेट की मदद से तुरंत मौके पर ही हालात व पीडि़त के बयान दर्ज कर उसे ऑनलाइन एक फाइल बना अपलोड कर सकेगा। कमिश्नरेट के और भी शेष रहे अनुसंधान अधिकारियों को भी जल्द ही टेबलेट दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in