डीएनए जांच: नाले में मिली नवजात बच्ची के जैविक पिता का खुलासा

डीएनए जांच: नाले में मिली नवजात बच्ची के जैविक पिता का खुलासा

नैनीताल, 29 सितम्बर (हि.स.)। फरवरी में स्टाफ हाउस-सात नंबर क्षेत्र के हनुमान मंदिर क्षेत्र में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच नाले में गर्भनाल के साथ मिली नवजात बच्ची के पिता का पता आखिर चल गया।बच्ची की मां नाबालिग है। जैविक पिता कोई और नहीं उसका फूफा धनीराम (25) पुत्र दीवान राम, स्टाफ हाउस, मल्लीताल नैनीताल है। उसने बच्ची की मां यानी अपनी साली से दुष्कर्म किया था। डीएनएस जांच में सच आया सामने: डीएनए के नमूने की एफएसएल प्रयोगशाला देहरादून से आई रिपोर्ट में धनी राम के बच्ची का जैविक पिता होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को धनीराम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित धनीराम शादीशुदा है। वह एक बच्चे का पिता है। वह नाबालिग साली के घर के पास ही रहता है। पुलिस के अनुसार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कौन देगा इंसाफ: यह नवजात 5 फरवरी को लावारिश अवस्था में मिली थी। जिलाधिकारी ने बच्ची की मां का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। कुछ समय बाद इस बच्ची की मां सामने आई। उसकी उम्र 17 वर्ष 1 माह थी। तब नवजात की मां ने मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के बयान में खुद से 4 वर्ष छोटे, 13 वर्ष के अपने चचेरे भाई से आठ वर्ष से प्रेम होने का दावा करते हुए पर खुद से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस पर नाबालिग भाई किशोर न्याय बोर्ड के अधीन बाल संरक्षण गृह भेजा गया। 12 फरवरी को नवजात बच्ची और आरोपित चचेरे भाई के डीएनए नमूने लिए गए । इस मामले में नाबालिग लड़की व बच्चे के संभावित पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 315 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 315 के तहत दर्ज उत्तराखंड का पहला मामला भी बताया गया। डीएनए जांच की रिपोर्ट आने से पूर्व ही किशोर जमानत मिलने पर घर आया। इसके बाद पेड़ में लटककर आत्महत्या कर ली। बाद में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद अन्य चार लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई हुई। इस मामले में भी चचेरे भाई के परिजनों की तहरीर पर उसे गलत आरोपित करने वाली लड़की व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मगर सवाल यह है कि झूठे आरोप से आहत होकर आत्महत्या करने वाले इस लड़के को इंसाफ कब मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in