ठगी के गोरखधंधा में लिप्त सात लोगों को तेलंगाना पुलिस ने सिलीगुड़ी से किया गिरफ्तार

ठगी के गोरखधंधा में लिप्त सात लोगों को तेलंगाना पुलिस ने सिलीगुड़ी से किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 08 नवम्बर (हि.स.)। डेटिंग ऐप' के माध्यम से ठगी करने के मामले में तेलंगाना पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा व भक्तिनगर इलाके में शनिवार देर रात अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम अजय कुमार शाह, जितेंद्र कुमार पंडित, विजय शाह, मोहम्मद नूर आलम, विनोद शाह, राकेश कुमार और सजन हलधार हैं। तेलंगाना पुलिस सातों आरोपितों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तेलंगाना रवाना होगी। बताया गया है कि 'डेटिंग ऐप' के माध्यम से ठगी का गोरखधंधा चलाने संबंधी एक शिकायत तेलंगाना के साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गई थी। इसी जांच में जुटी तेलंगाना पुलिस को इसकी ताड़ सिलीगुड़ी से जुड़े होने की खबर मिली। इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की मदद से एक विशेष टीम ने शनिवार को माटीगाड़ा व भक्तिनगर इलाके में अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in