टों​क: सेशन कोर्ट में गार्ड के पद पर तैनात कांस्टेबल ने लगाया फांसी का फंदा

टों​क: सेशन कोर्ट में गार्ड के पद पर तैनात कांस्टेबल ने लगाया फांसी का फंदा

टोंक, 04 जुलाई (हि.स.)। टोंक कोतवाली थाना इलाके में स्थित कोर्ट परिसर में शनिवार को सेशन कोर्ट में गार्ड के पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही एसएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद में पुलिस ने मृतक के शव को सआदत अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। टोक कोतवाली थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर टोंक के पिछे की ओर स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के परिसर में एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे सेशन कोर्ट के मालखाने में तैनात गार्ड कांस्टेबल ने गले मे फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। मृतक प्रेमचंद गुर्जर टोंक जिले के बरवास गांव का निवासी था। सुबह कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही रही है। किसी प्रकार का सुसाइड नोट या कोई बात सामने नही आई है। अब घरेलू मामलों पर जांच की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेमचंद मानसिक दबाव में था। हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट सामने नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in