झालावाड से स्मैक ला रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपये की स्मैक बरामद की

झालावाड से स्मैक ला रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपये की स्मैक बरामद की

जयपुर, 26 जुलाई(हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राईम बांच ने रविवार को कोटा के राजस्थान-मध्यप्रदेश हाइवे पर झालावाड से स्मैक ला रहे चार तस्करों को धर-दबोचा है। पुलिस ने तस्करों से तीन सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) मोहनलाल लाठर ने बताया कि स्टेट क्राईम ब्रांच की किमिनल इन्टेलिजेंस सेल (सीईसी) को सूचना मिली थी कि झालावाड से एक मारूति वैन में कुछ तस्कर कोटा से स्मैक सप्लाई करने वाले है। इस सूचना पर सीईसी यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम झालावाडा रवाना की गई और अन्नतपुरा पुलिस चौकी इलाके के जगपुरा पुलिया के कोटा-झालावाड हाइवे पर नाकाबंदी की गई। जिस पर एक मारूति वैन में कोटा शहर की तरफ आते दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने मारूति वैन को रूकवा कर तलाशी ली गई तो टीम को मारूति वैन की पिछले सीट के नीचे गुप्त स्थान पर तीन पैकेटों में छुपाई गई करीब तीन सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने अलकेरा झालावाड निवासी कैलाश तंवर (23),रमेश रोहिला (28),जगदीश तंवर (25)और प्रेमसिंह तंवर (25)को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कोटा में केशोरायपाटन कस्बे मं छोटे-छोटे तस्करों को सप्लाई करने जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in