जेल में पुलिस का सर्च: छत से लेकर बाथरूम तक तलाशी, गड्ढे खोद कर निकाले मोबाइल

जेल में पुलिस का सर्च: छत से लेकर बाथरूम तक तलाशी, गड्ढे खोद कर निकाले मोबाइल

जोधपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कारागार में मोबाइल व निषिद्ध सामग्री मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को रातानाडा पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन पर किया गया। जिसमें एडीसीपी पूर्व भागचंद के नेतृत्व में सघन तलाशी करते हुए जेल के अलग अलग बैरक व परिसर से 8 मोबाइल, 6 सिम, 9 मोबाइल चार्जर, 11 ईयरफोन, 1 ब्लूटूथ, 1 मोबाइल बैटरी, 9 पैकेट बीडी, 5 हीटर, 1 हीटर पिन, 6 हीटर स्प्रिंग, 1 बडा पेचकश व 1 बडा चाकू बरामद किया गया। थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सघन तलाशी ली गई थी। जिसमें वार्ड नंबर 6 व 13 के बैरक की तलाशी के दौरान ये सामान मिले। बंदियों ने इनको छत्त, जमीन में गड्डा खोदकर व बाथरूम में छिपाए थे। जिन्हें टीम ने बरामद किए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in