जान से मारने की धमकी देकर कलेक्शन एजेंट से लूट

जान से मारने की धमकी देकर कलेक्शन एजेंट से लूट

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारने की धमकी देकर हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हजारों रुपये लूट लिये। कलेक्शन एजेंट दुकानदारों से रुपये कलेक्शन करने के बाद बाइक से कार्यालय जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। निहाल विहार निवासी राकेश कुमार (43) पिछले पांच साल से हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करता है। बुधवार सुबह वह समयपुर बादली के डिस्टीब्यूटर के यहां से बिल लेकर दुकानदारों से कलेक्शन करने के लिए निकला। रोहिणी, कंझावला, कुतुबगढ, मुंगेशपुर और दरियापुर के दुकानदारों से करीब 20 हजार रुपये का कलेक्शन करने के बाद बवाना औद्योगिक क्षेत्र होते हुए वह समयपुर बादली स्थित कार्यालय जा रहा था। सेक्टर 24 रोहिणी बवाना नहर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसे रोका। एक बदमाश ने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी और कलेक्शन के रुपये देेने के लिए कहा। आनाकानी करने पर बाइक चला रहे बदमाश ने शर्ट हटाकर कमर में लगे पिस्टल को दिखाया और गोली मारने की धमकी दी। डरे सहमे राकेश ने बदमाशों को सारे पैसे दे दिये। बदमाशों के जाने के बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश नहीं मिले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर उसके बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in