जयपुर में ड्रग्स माफिया पर कसा शिकंजा: अफीम एवं डोडा पोस्त सहित एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर में ड्रग्स माफिया पर कसा शिकंजा: अफीम एवं डोडा पोस्त सहित एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर,23 दिसम्बर( हि.स.)। राजधानी जयपुर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल (सीएसटी)और श्याम नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो आठ सौ ग्राम डोडा पोस्त सहित 240 ग्राम अफीम जब्त की है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल (सीएसटी)और श्याम नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक प्रदार्थ तस्कर अशोक विश्नोई (22)निवासी गांव जालेली फौजदारा डांगियावास जोधपुर हाल टोडी मोड हरमाडा को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 240 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ श्याम नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल (सीएसटी)के अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि जोधपुर से जयपुर शहर में मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा पोस्त तस्करी कर जयपुर में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा है। जिस पर पवन काजला एवं अनिल कुमार द्वारा सूचना को डवलप किया गया एवं इलाके में आने- जाने वाले सदिग्धों पर निगरानी रखी गई। जिस पर जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल (सीएसटी) टीम के पुलिस निरीक्षक खलील अहमद द्वारा एक टीम को 200 फीट बाई पास पर भेजी और नाकाबंदी करते हुए आरोपित को धर—दबोचा। आरोपित अशोक विश्नोई से पूछताछ में सामने आया कि वह मादक पदार्थ अपने गांव के ही एक तस्कर से जोधपुर से खरीदकर ट्रेवल्स बसों के माध्यम से जयपुर लेकर आता है। वहीं उसने टोडी मोड हरमाडा स्थित जोधपुर- बाडमेर भोजनालय के नाम से तीन से चार महिने पहले ही ढाबा खोला है जहां पर हरियाणा पंजाब से आने वाले ट्रक ड्राईवरों को मादक पदार्थ की सप्लाई करता है। आरोपित जोधपुर से मादक पदार्थ अफीम को 25 हजार रूपये में खरीदकर कुछ मिलावट करके जयपुर मे प्रति दस ग्राम 15 सौ रूपये में बेचता है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आंशका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in