चितौड़गढ़ जिले के राशमी में पकड़ी 20 लाख की अफीम

चितौड़गढ़ जिले के राशमी में पकड़ी 20 लाख की अफीम

चित्तौड़गढ़, 24 सितंबर (हिस)। नारकोटिक्स विभाग के सूचना एवं आ प्रकोष्ठ ने जिले के राशमी तहसील में एक रिहायशी मकान पर दबिश देते हुए 20 लाख रुपए मूल्य की अफीम पकड़ी है। वहीं इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे अफीम के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग के आयुक्त संजय गहलोत एवं नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर महाराजसिंह के मार्गदर्शन पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी व सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजय सिंह मीणा के निर्देशन में निरीक्षक आरके चौधरी द्वारा विकसित की गई एक गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के निवारक दल द्वारा सहायक नारकोटिक्स आयुक्त के नेतृत्व में जिला चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के धांगलो का खेड़ा में दबिश दी। यहां रिहायशी मकान में दबिश देकर तलाशी ली गई, जहां एक स्टील की टंकी में 9.600 किलोग्राम अफीम छुपा कर रखी गई। इसे नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी निरीक्षक धर्मसिंह मीणा द्वारा जप्त कर लिया गया। विभाग ने मौके से माधवलाल पुत्र लेहरुलाल जाट को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। मामले में जप्त की गई अफीम की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। मामले में निवारक दल में शामिल अधिकारी अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सी प्रसाद, आरके प्रसाद, एलसी पंवार, सज्जन देवी, मुकेश मीणा व मुकेश राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। नारकोटिक्स की टीम गिरफ्तार आरोपित से अफीम के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in