ग्वालियर: आटो में बैठे पूर्व जनपद सदस्य की जेब काटी, एक को पकड़ा

ग्वालियर: आटो में बैठे पूर्व जनपद सदस्य की जेब काटी, एक को पकड़ा

ग्वालियर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। सर्विस सेंटर पर कार सुधरवाने आए पूर्व जनपद सदस्य के उस समय होश उड़ गए जब आटो में सवार चोरों ने उनकी जेब से नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी का पता चलते ही फरियादी थाने पहुंचा और पुलिस से आपबीती सुनाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास तलाश की तो एक आरोपी पकड़ में आ गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। करहिया के रहने वाले राकेश पुत्र कल्याण चौधरी पूर्व जनपद सदस्य हैं और शनिवार को वह अपने साले ब्रजेश बोहरे के साथ झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित महिन्द्रा कार के शोरुम पर अपनी कार की सर्विस कराने के लिए आए थे। सर्विस सेंटर पर जब कर्मचारी ने कार में ज्यादा काम होने पर कार को वर्कशाप पर ही छोड़ने की बात कही तो वह अपने घर जाने के लिए बस स्टेंण्ड आटो से जा रहे थे। ऑटो मे पहले से ही दो युवक बैठे हुए थे। शातिर चोरों ने मौका मिलते ही राकेश चौधरी के जेब से नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया और कटोरा ताल के पास उतर गए। जब थोड़ी दूरी पर जाकर जीजा साले भी उतरे और राकेश ने जेब में हाथ डाला तो न तो पर्स था और न ही मोबाइल। दिनदहाड़े ही आटो में चोरों का शिकार बने राकेश और उनके साले ब्रजेश थाने पहुंचे और पुलिस को दुखड़ा सुनाया। आटो में चोरी का पता चलते ही पुलिस फरियादी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तभी एक संदेही पर राकेश की नजर पड़ गई। पुलिस ने मौके से ही भोला जाटव को पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर भोला ने जेब से चोरी करने स्वीकार कर लिया। भोला के साथ वीरपाल सिंह बुंदेला भी था जिसके पास मोबाइल है। जबकि नगदी भोला के पास से मिल गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक और आरोपी की सगरर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in