ग्राहक को बुलाने की बात पर विवाद, जाति के बारे में अपशब्द बोलकर मारपीट

ग्राहक को बुलाने की बात पर विवाद, जाति के बारे में अपशब्द बोलकर मारपीट

राजगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के ब्यावरा शहर थाना क्षेत्र में गुड़ बाजार में ग्राहकों को लेकर दो दुकानदारों में शुक्रवार दोपहर मुंहवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक ठेले वाले ने दूसरे के साथ जाति के बारे में अपशब्द बोलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार वंशीकाॅलोनी ब्यावरा निवासी रामप्रसाद पुत्र मांगीलाल अहिरवार ने बताया कि गुड़ का ठेला लगाने और ग्राहकों को बुलाने की बात पर हुए विवाद में दुकानदार दिनेश पुत्र खुशीलाल ने जाति के बारे में अपशब्द कहे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in