गौरक्षक और आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पहल को चिट्टी में बुलेट भेजकर जान से मारने की धमकी
गौरक्षक और आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पहल को चिट्टी में बुलेट भेजकर जान से मारने की धमकी

गौरक्षक और आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पहल को चिट्टी में बुलेट भेजकर जान से मारने की धमकी

मेरठ, 26 अक्टूबर (हि. स.)। गौरक्षक और आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. संदीप पहल को गोकशों ने चिट्टी के साथ बुलेट भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने गोकशों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। सच संस्था के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. संदीप पहल पिछले काफी समय से जिले में अवैध रूप से चल रहे गोकशी के अड्डों का खुलासा करते रहे हैं। आरटीआई के जरिये वह वह लड़ाई लड़ते आ रहे है। उनकी लड़ाई के कारण ही पिछले काफी समय से जिले में गोकशों का कारोबार लगभग ठप पड़ा है। संदीप पहल के मुताबिक दो दिन पहले उनके घर पर डाक द्वारा एक पार्सल भेजा गया था। सोमवार को उन्होंने पार्सल को खोला तो उसमें 315 बोर का एक कारतूस और एक चिट्टी बरामद हुई। चिट्टी लिखने वाले ने संदीप पहल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पत्र लिखने वाले का कहना था कि संदीप ने उनके गोकशी के कारोबार ठप करा दिए हैं। या तो वह गोकशों को परेशान करना बंद कर दें अन्यथा उनकी लाश किसी चौराहे पर पड़ी मिलेगी। इसी के साथ बच्चे भीख मांगने पर मजबूर हो जाएंगे। संदीप पहल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। संदीप का कहना है कि गोकश चाहे कितनी धमकी देते रहें, लेकिन उनका गोकशी के प्रति विरोध हमेशा जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in