गोकशी में आरोपी की आठ लाख की सम्पत्ति होगी कुर्क

गोकशी में आरोपी की आठ लाख की सम्पत्ति होगी कुर्क

बागपत, 13 दिसंबर(हि.स.)। गोकशी करने वालों की सम्पत्ति पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए रविवार को बागपत कोतवाली के गोकशी का आरोपी की आठ लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। योगी सरकार में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है अपराधिक दुनिया में नाम कमाकर अवैध संपत्ति जुटाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को जनपद में पुलिस ने गोकशी करने पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया और पुलिस ने गोकशी के आरोपित इरशाद उर्फ दिलशाद उर्फ दिल्लू के 8.78 लाख रुपये के 93.61 वर्ग मीटर के मकान की पुलिस कुर्की की तैयारी कर ली है। डीएम शकुंतला गौतम के आदेश पर यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in