गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम के एसआई से हाथापाई का आरोप, बदमाश फरार

गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम के एसआई से हाथापाई का आरोप,  बदमाश फरार
गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम के एसआई से हाथापाई का आरोप, बदमाश फरार

गोण्डा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में रविवार की देर रात्रि मनकापुर पुलिस टीम एक गैंगस्टर के घर छापेमारी करने गई, जहां पर दरोगा से हाथापाई के बाद मौका पाकर गैंगस्टर अभियुक्त फरार हो गया। मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मनकापुर से जुड़ा है। निवासी महेंद्र प्रताप उर्फ भाई जी को मुख्यालय स्थित नगर कोतवाली के विष्णुपुरी कॉलोनी में मनिकापुर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। बदमाश अपने घर से बाइक लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम के एक दरोगा ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर गिर पड़ा। इसी बीच उसके साथी ने हमला बोल दिया, जिसमें दरोगा को मामूली चोटें आई है। इसी बीच मौका पाकर गैंगेस्टर अभियुक्त फरार हो गया। इस संबंध में मनिकापुर कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि रविवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी। दरोगा अभियुक्त के घर की तलाश कर रहे थे, जब वह घर के पास पहुंचे तो वहां देखा कि महेंद्र प्रताप उर्फ भाई जी व उसके भतीजे आशु तिवारी से मारपीट हो रही थी। दरोगा घर देखने के लिए अकेले वहां पहुंचे थे बाकी पुलिस टीम पीछे थी। फिर भी एसआई ने अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया तो इनसे भी छीना झपटी हुई। उन्होंने दरोगा के घायल होने से इंकार किया। कहा कि मौका पाकर अभियुक्त फरार हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in