गार्ड की नौकरी छूटने के बाद साथियों के साथ मिलकर करने लगा सेंधमारी

गार्ड की नौकरी छूटने के बाद साथियों के साथ मिलकर करने लगा सेंधमारी

नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.)। रात में गार्ड बनकर सुरक्षा का भरोसा देने वाला एक गार्ड ही अपने साथियों के साथ लाजपतनगर इलाके में सेंध लगाने लगा। नौकरी छूटने के बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान का शटर तोड़ लाखों की चोरी कर फरार हो गया। अब लाजपतनगर थाने की पुलिस ने आरोपित को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया और चोरी एक एक मोबाइल भी बरामद किया। आरोपित की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी दिल बहादूर (26) के रूप में हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी आरपी मीणा ने बताया घटना गत 31 दिसम्बर की है, जब स्थानीय लाजपत नगर थाने में एक दुकान का शटर तोड़कर 22 महंगे मोबाइल फोन चोरी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर लाजपत नगर एसीपी मनोज सिंहा की निगरानी और एसएचओ धर्मदेव के नेतृत्व में एसआई राजीव गौतम, एसआई नरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल गिरीश, कांस्टेबल महेन्द्र व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी दिल बहादूर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की एक मोबाइल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह कालकाजी इलाके में सिक्यूरटी गार्ड की नौकरी छूटने के बाद अपने साथियों भीम बहादुर और राम बहादुर के साथ मिलकर चोरी करने लगा। फिलहाल अन्य दोनों आरोपितों की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in