केन्द्रीय कारागार नैनी से सम्बद्ध विचाराधीन कैदी की मौत

केन्द्रीय कारागार नैनी से सम्बद्ध विचाराधीन कैदी की मौत

प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केन्दीय कारागार नैनी से सम्बद्ध एक विचाराधीन कैदी की सोमवार की रात उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। उसे कैन्ट थाने की पुलिस एक युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। कैन्ट के सदर बाजार निवासी राजेश नाथ उर्फ राजेश कुमार नाथ(45वर्ष) पुत्र राजराम प्रापर्टी डीलर का काम करके तीन बेटे एवं पत्नी दीपा का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 दीपावली पर्व के दिन ड्रमन रोड निवासी गौरव नाम युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने राजेशनाथ और उसके बड़े भाई नीलेशनाथ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामला न्यायालय में लबित था। केन्द्रीय कारागार नैनी में 24 अक्टूबर को अचानक राजेश नाथ की तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए जेल के बन्दी रक्षकों ने पहले जेल परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उसे डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया, जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी मौत की सूचना जेल प्रशासन को दी। सूचना पर नैनी पुलिस ने मंगलवार को उसके शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in