कर्ज की अदायगी के लिए पहले किया 23 लाख का गबन, फिर अपहरण का नाटक
कर्ज की अदायगी के लिए पहले किया 23 लाख का गबन, फिर अपहरण का नाटक

कर्ज की अदायगी के लिए पहले किया 23 लाख का गबन, फिर अपहरण का नाटक

गाजियाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपना कर्ज अदा करने के पहले 23 लाख 78 हजार का गबन किया। उसके बाद खुद के अपहरण का नाटक कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक व उसकी साजिश में शामिल उसके रिश्ते के साले को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 23 लाख 54 हजार रुपए भी बरामद कर लिये। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 14 अगस्त को ममता नामक एक महिला ने पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई थी कि उसका पति दिनेश कहीं गायब हो गया है। उसने दिनेश के अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। तभी क्रासिंग रिपब्लिक निवासी विकास जैन ने पुलिस को सूचना दी कि दिनेश उनकी लोहा मंडी स्थित स्टील की फर्म पर काम करता है और रुपए इकट्ठा करने करके लाता है। वह 23 लाख 78 हजार रुपए इकट्ठा करके ला रहा था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस और गंभीर हो गई और पुलिस ने दिनेश का फोन मिलाया तो वह स्विच आॅफ मिला। इसके बाद पुलिस ने दिनेश के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया। जांच के बाद पुलिस ने दिनेश व उसके रिश्ते के साले को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दिनेश में बताया कि उस पर काफी ज्यादा कर्जा हो गया था और उसने कर्ज उतारने के लिए यह गबन किया था। उसका प्लान था कि अपहरण का नाटक करेगा और बाद में जब मामला ठंडा हो जाएगा तो वापस आ जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in