करीमगंज में भारी मात्रा में बर्मा निर्मित सिगरेट जब्त

करीमगंज में भारी मात्रा में बर्मा निर्मित सिगरेट जब्त

करीमगंज (असम), 16 अक्टूबर (हिस.)। करीमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में बर्मा में निर्मित विदेशी सिगरेट को जब्त किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात को चलाए गए अभियान के दौरान 30 हजार सिगरेट के पॉकेट बरामद किए गये। सिगरेट को अवैध तरीके से भापता में लाया गया था। जब्त की गई सिगरेट की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। सिगरेट को बड़े ही शातिराना तरीके से छिपाकर लाया गया था। यह अभियान करीमगंज जिला के बदरपुर के कोनिपाड़ा निवासी हुसैन अहमद के घर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिरज्ञान नाथ के नेतृत्व में चलाया गया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि बदरपुर इलाके में बर्मा निर्मित सिगरेट का अवैध गोरख धंधे का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। महज 15 हजार रुपये देकर वाहनों को बदरपुर इलाका पार कराने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in