एसआई भर्ती घोटालाः सीआईडी ने एक और प्रमुख अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एसआई भर्ती घोटालाः सीआईडी ने एक और प्रमुख अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य में चर्चित पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती लिखिति परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में एक के बाद एक आरोपित को सीआईडी लगातार गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी घोटाले से जुड़े एक प्रमुख आरोपित अक्षय चंद बैद्य को गिरफ्तार किया है। एसआई एक प्रमुख प्रतिष्ठान अक्षय टेलिकम्यूकेशंस के मालिक अक्षय चंद बैद्य पिछले काफी समय से विभिन्न प्रकार के रोग होने का हवाला देते हुए पहले मारवाड़ी मेटरनिटी अस्पताल, उसके बाद गुवाहाटी के प्रतिष्ठि अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गया था। मंगलवार की शाम को अस्पताल से सीबीआई की टीम ने अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीआईडी ने अक्षय को कामरूप (मेट्रो) की मुख्य न्यायिक दंडाधीश की अदालत में पेश किया। जहां से बैद्य को अदालत ने सीआईडी की रिमांड पर भेज दिया। उल्लेखनीय है कि अक्षय पहले उल्टी और पैर में परेशानी को लेकर मारवाड़ी मेटरनिटी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसके पश्चात उन्नत चिकित्सा के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती हुआ था। आरोपों के अनुसार एसआई भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामला सामने आने के बाद अक्षय चांद बैद्य के बंगाईगांव स्थित आवास पर सीआईडी की टीम ने अभियान चलाया था। अभियान के कुछ देर बाद अचानक उसके गोदाम में रहस्यमय तरीके से आग लग गयी। माना जा रहा है कि गोदाम में जानबूझकर आग लगायी गयी थी, जिससे सबूतों को मिटाया जा सके। सीआईडी की टीम इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है। घटना का खुलासा परीक्षा के एक दिन पहले ही हो गया, जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तुरंत मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया था। इस मामले में काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव के भाई भी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in