एफसीआई के चावल से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार
एफसीआई के चावल से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार

एफसीआई के चावल से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों, थानों और ओपी अध्यक्षों को विशेष सर्तकता बरतने के लिए आदेश दिया गया था। इस आदेश को सभी पुलिस पदाधिकारी तत्परतापूर्वक क्रियान्वित कर रहे थे। इसी क्रम में सोमवार की सुबह गोराडीह थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात अपराधियों के एफसीआई नवगछिया से ट्रक से बांका एफसीआई ले जाये जा रहे करीब 500 बोरा चावल को लूटकर कहलगांव के रास्ते भागने की सूचना मिली। सूचना पर लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहलगांव थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। कहलगांव थानाध्यक्ष ने गश्ती दल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए कहलगांव थाना अंतर्गत अनादीपुर नो इंट्री पुल के एनएच-80 के पास लूटकर ले जा रहे ट्रक के साथ अपराधी 22 वर्षीय गोलू कुमार यादव उर्फ मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया । अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जब्त ट्रक से बंधक बनाये गये ट्रक ड्राइवर लालू कुमार यादव को मुक्त किया गया। ट्रक के साथ लूट के 500 बोरे चावल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in