एनजीओ सदस्य बता कर गांजे की तस्करी करने वाले महिला सहित चार तस्कर बंदी
एनजीओ सदस्य बता कर गांजे की तस्करी करने वाले महिला सहित चार तस्कर बंदी

एनजीओ सदस्य बता कर गांजे की तस्करी करने वाले महिला सहित चार तस्कर बंदी

हापुड़, 26 सितम्बर (हि.स.)। पिलखुवा पुलिस ने शनिवार का एनजीओ की आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला सहित इस गिरोह के चार सदस्यों को बंदी बना कर पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पिलखुवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक कार और बाइक पर सवार लोगों को जांच के लिए रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार एक महिला सहित चार लोगों को बंदी बना लिया, जबकि बाइक पर सवार दो तस्कर बाइक छोड़कर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बंदी बनाए गए गांजा तस्करों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अपने नाम फरीदाबाद निवासी प्रियंका, सनी, प्रशांत राजपूत और धर्मेश तोमर बताए। उन्होंने फरार हुए तस्करों के नाम ग्राम मुकीमपुर निवासी समीर और शहजाद बताए। उन्होंने बताया कि वे हापुड़ से गांजा खरीदकर फरीदाबाद में दुकानों पर बेच देते थे। पुलिस को शक न हो इसलिए कार में एक महिला को बैठाकर ले जाते थे, ताकि स्वयं को एनजीओ का सदस्य बताकर पुलिस को चकमा दे सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in