एटीएम हेराफेरी कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो बदमाश पकड़े, 57 कार्ड बरामद
एटीएम हेराफेरी कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो बदमाश पकड़े, 57 कार्ड बरामद

एटीएम हेराफेरी कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो बदमाश पकड़े, 57 कार्ड बरामद

अलवर, 29 अगस्त (हि.स.)। भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने एटीएम हेराफेरी कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब दो दर्जन बैंकों के 57 एटीएम कार्ड सहित एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि डीएसटी के कांस्टेबल ओमप्रकाश की सूचना पर चेडा चौक चौपानकी से सहायक उप निरीक्षक सरदार सिंह द्वारा आरोपित आकिल पुत्र यायाह निवासी झांड जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया । जिसके पास से एक देशी कट्टे मय कारतूस व अलग-अलग बैंकों के 45 एटीएम कार्ड जबकि दूसरे आरोपित असफाक पुत्र निसार निवासी झांडा जिला पलवल से 12 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में एटीएम हेराफेरी कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आरोपित गांव, परिवार और जान पहचान वालों से एटीएम कार्ड लेते थे। उसमें पहले खुद 15-20 हजार रुपये डलवाते थे। फिर किसी शहर में जाकर पैसे निकालते जैसे ही मशीन से नोट बाहर निकलते उन्हें हाथ से पकड़ लेते लेकिन बाहर नहीं निकालते। इस दौरान दूसरा साथी एटीएम का ऑन-ऑफ स्विच को बंद कर तुरंत ऑन कर देता। जिससे पैसे निकल जाते। अगले दिन कार्ड के पीछे लिखे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके अकाउंट से पैसे कटने की शिकायत दर्ज करवा देते। बैंक शिकायत के जांच की फारमलटी कर पैसे वापस लौटा देती। ऐसे में जिनसे कार्ड लेते थे उन्हें भी कुछ परसेंट हिस्सा देते थे। पुलिस ने बताया कि एटीएम केबिन में ग्राहक के अंदर जाने पर दोनों बदमाश भी साथ ही अंदर चले जाते थे। फिर ग्राहक के दाऐ-बाऐ खड़े हो जाते। मौका देखकर मशीन को हैक कर देते और इस दौरान ग्राहक को बातों में लगाकर एटीएम कार्ड बदल देते थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in