ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा
ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा

ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा

-ईओ के भाई ने गलत कार्य कराए जाने का लगाया है आरोप बलिया, 08 जुलाई (हि.स.)। मनियर नगर पंचायत की ईओ महिला पीसीएस अफसर की खुदकुशी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता समेत पांच के विरुद्ध शहर कोतवाली में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ईओ के भाई ने तहरीर देकर तीन को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया है। गाजीपुर जिले की रहने वाली व मनियर नगर पंचायत में दो वर्षों से तैनात महिला पीसीएस अफसर मणि मंजरी के पिता जय ठाकुर राय ने भी अपनी बेटी के हत्या का आरोप लगाया था। पिता ने कहा था कि उसे मारकर पंखे से लटकाया गया है। वहीं बुधवार को मणि मंजरी के भाई विजयानन्द राय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विपिन सिंह में बताया कि मृतक महिला अधिकारी के भाई ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बहन से नगर पंचायत में गलत काम कराया जा रहा था। करीब दो करोड़ के वर्क ऑर्डर पर उसके हस्ताक्षर करा लिये गए थे, जबकि टेंडर भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि तहरीर में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, लिपिक विनोद सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार को नामजद व दो अन्य को आरोपित किया गया है। कहा कि आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने इंस्पेक्टर क्राइम रमेश यादव को अधिकृत किया है। शहर कोतवाल ने बताया कि जांच कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अधिशाषी अधिकारी मणि मंजरी का शव सोमवार को रात दस बजे शहर के आवास विकास कालोनी में एक बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर किराये के फ्लैट में पंखे से लटकता मिला था। सूचना मिलते ही डीएम एसपी शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों को मणि मंजरी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें गलत काम कराए जाने को लेकर लिखा था। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in