आप नेता ने साथियों संग दम्पती को पीटा, वीडियो बनाने में मशगूल रही पुलिस

आप नेता ने साथियों संग दम्पती को पीटा, वीडियो बनाने में मशगूल रही पुलिस
आप नेता ने साथियों संग दम्पती को पीटा, वीडियो बनाने में मशगूल रही पुलिस

- पुलिस की इस कार्यशैली का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगायी न्याय की गुहार कानपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। अब आप अपनी रक्षा खुद करो क्योंकि मित्र पुलिस अब आपकी मदद नहीं करेंगी, बल्कि आपका पीटते हुए वीडियो बनाएगी। ये हम नहीं कह रहे सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली देखने को मिली है। जहां एक मामले में पुलिस पहुंची जरुर, लेकिन मदद के बजाय उस परिवार का पीटते हुए वीडियो बनाती रही। घटना नौबस्ता थानाक्षेत्र का है। किदवई नगर के के ब्लाक निवासी नवीन भटिया ने रविवार को बताया कि हमारे अपार्टमेन्ट परिसर में आप नेता संदीप त्रिपाठी ने अपार्टमेन्ट खरीदा है। संदीप दबंग और गुंडा किस्म का इंसान है। उन्होंने बताया कि बीते 11 सितंबर को आप नेता संदीप त्रिपाठी ने अपार्टमेंट की बेसमेंट में आम आदमी पार्टी की एक बैठक बुला ली। जिसमें 40 से अधिक लोग मौजूद थे और यह लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे। इस मामले में नवीन ने शिकायत करते हुए नौबस्ता थाने में तहरीर दी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया और अब इस मामले में नया मोड़ शनिवार को तब आया जब नवीन और उसकी पत्नी को साथियों संग संदीप ने पिटाई कर दी और पुलिस तमाशबीन बनी रही। नवीन ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने पर संदीप उनसे टशन रखने लगा था। पीड़ित का आरोप है कि शनिवार को वह पत्नी के साथ अपार्टमेन्ट पहुंचे। जहां घात लगाये बैठे संदीप ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर उन पर व पत्नी पर हमला कर दिया। नवीन व उनके पत्नी को आप नेता साथियों के साथ मिलकर सरेराह पीटने लगे। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई के बजाय उनकी व उनके पत्नी की पीटते हुए वीडियो बनाती रही। नौबस्ता इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है। वीडियो बनाने वाली बात गलत है। हालांकि नवीन ने जो वीडियो वायरल किया है उसमें पुलिस तमाशबीन बनकर खुद वीडियो में मशगूल दिखाई दे रही है। इस पूरे मामले में अब नवीन भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर जान का खतरा भी बताया और सूबे के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार भी लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in