अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्कर आए गिरफ्त में

अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्कर आए गिरफ्त में

जयपुर,17अक्टूबर(हि.स.)। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी मिलने की आंशका जताई जा रही है। थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामगंज क्षेत्र में बंजारा बस्ती में कुछ लोग नाबालिग बच्चों के मार्फत छोटी पुड़ियों से स्मैक सप्लाई कर रहे है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम की जर्जर खण्डरनुमा बिल्डिंग में बैठकर स्मैक की छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे अब्दुल मजीद और नवाब खान पठान निवासी तोपखाना हुजुरी रामगजं गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।आरोपितों से पूछताछ मे सामने आया कि स्मैक बड़ी मात्रा में पुलिस के हाथ नहीं लगे। इसलिए उनकी छोटी पुड़िया मिलीग्राम में बनाकर किसी दुपहिया वाहन से सप्लाई करते है छोटी मात्रा में पांच से पुड़िया मिलने पर कार्यवाही की संभावना कम रहती है। इसलिए किसी स्थान पर पुड़िया बनाकर वहीं पर गये लड़कों को पीने का लालच देकर उनसे सप्लाई करवाते है। स्मैक खो-नागोरियान से लाना स्वीकार किया है। पुलिस बडी मात्रा मे स्मैक की बरामदगी के लिए सप्लायर को तलाश कर रही है। वहीं आरोपितों के खिलाफ मोबाइल छीनने और चोरी के कई मामले दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in