अलवर में हत्या के मामले ने तूल पकड़ा, पूनियां ने कहा मेवात में हिन्दू आबादी भय के माहौल में

अलवर में हत्या के मामले ने तूल पकड़ा, पूनियां ने कहा मेवात में हिन्दू आबादी भय के माहौल में
अलवर में हत्या के मामले ने तूल पकड़ा, पूनियां ने कहा मेवात में हिन्दू आबादी भय के माहौल में

अलवर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बालेटा गांव में हुए जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मौत मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। मृतक के परिजन सहित विभिन्न हिंदू संगठनों व भाजपा पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मेवात इलाके में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है, वहां बहुसंख्यक हिन्दू आबादी भय के माहौल में जी रही है। धरने पर बैठे परिवार जनों की ओर से सरकार से सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, आर्थिक सहायता, जमीन से कब्जा हटवाने, सीओ, एसएचओ मालाखेड़ा व बीट कांस्टेबल को निलंबित करने सहित कई मांगे की गई है। हालांकि शाम तक धरना स्थल पर कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा था। इस दौरान बड़ी संख्या में धरना स्थल पर ग्रामीण जमा रहे। वहीं धरनास्थल पर पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस के आला अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए है। थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि बालेटा गांव में खेत में तारबंदी कर रहे एक परिवार पर गांव के ही रहमत के तीन पुत्र आरिफ, तैयब व हनी आदि ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें धर्मचंद जोगी, महेंद्र, राजेश, हरिओम घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए मालाखेड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां धर्मचंद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिओम व महेंद्र को अलवर रैफर किया गया था। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मेवात इलाके में हिन्दुओं पर आये दिन हमले हो रहे हैं और धर्मांतरण के मामले भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने ने मुख्यमंत्री गहलोत से मांग करते हुए कहा कि मेवात इलाके में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उनको सुरक्षा दी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in