youth-shot-dead-in-narela
youth-shot-dead-in-narela

नरेला में युवक की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में बीती रात भीड़-भाड़ इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शमीम खान (30) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रजिंश की आशंका जता रही है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्जकर अज्ञात आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने वारदात के पीछे गैंगवार से इंकार किया है। डीसीपी राजीव रंजन ने सोमवार को बताया कि शमीम खान परिवार के साथ बांकने, नरेला का रहने वाला था। पुलिस को रविवार रात नरेला सब्जी मंडी में युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ हालात में पड़े युवक को राजा हरिशचद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को वारदात वाली जगह से कारतूस के खोल बरामद हुए। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर आए थे। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि युवक के साथ किसी तरह लूटपाट नहीं हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपसी रंजिश में हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस अन्य पहलूओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है। दोस्तों के साथ सब्जी लेने आया था मृतक मृतक शमीम खान के दोस्त अश्विनी ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ नरेला सब्जी मंडी से सब्जी लेने आया था। गाडी में शमीम खान के साथ अन्य दोस्त भी थे। वे गाडी खडी करके सब्जी लेने चले गए। शमीम गाडी में ही बैठा रहा था। जब वह सब्जी वाले को पैसे दे रहा था, तभी वहां भगदड़ मच गई। वह तु़रंत गाडी के पास गया तो उसमें शमीम नहीं था। गाडी के पीछे देखा तो शमीम पड़ा हुआ था। उसको गोली लगी हुई थी। पुलिस ने उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in