youth-shot-dead-in-broad-daylight-in-liquor-business-dispute
youth-shot-dead-in-broad-daylight-in-liquor-business-dispute

शराब कारोबार के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय, 24 मई (हि.स.)। जिले में लॉकडाउन की प्रशासनिक कड़ाई के बावजूद बेखौफ अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को भी यहां बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर ढ़ाला के समीप की है। घटना का कारण शराब कारोबार का विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर डीह निवासी अरुण मिश्र के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कन्हैया कुमार डीह के समीप खड़ा था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार शराब का धंधा करता था और इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसी विवाद में मौका मिलते ही अपराधियों ने कन्हैया की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर, सिकंदरपुर, रजौड़ा, वनद्वार और खम्हार समेत आसपास के गांव में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिसके कारण लगातार आपराधिक वारदात होता है तथा इसी को लेकर आज भी दिनदहाड़े युवक की हत्या हो गई। गांव में लगातार शराब के कारोबारी होती है और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है, जिसके कारण आज भी इस युवक की हत्या हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना के एसआई रेखा कुमारी ने बताया कि शराब विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in