एनसीबी के हत्थे चढ़ा नौजवान, गांजा तस्करी में था लिप्त

youth-of-ncb-caught-engaged-in-smuggling-cannabis
youth-of-ncb-caught-engaged-in-smuggling-cannabis

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने एक नौजवान को गिरफ्तार किया है जो अल्पायु में ही अंतर राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का गुर्गा बन गया है। उसकी पहचान 23 वर्षीय मिराज शरीफ के तौर पर हुई है। मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना अंतर्गत मुंशीपाड़ा गांव का रहने वाला मिराज मुर्शिदाबाद से मालदा होते हुए असम जाने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस के जरिए चार किलो 200 ग्राम गांजा लेकर जा रहा था। इसकी सूचना एनसीबी को मिल गई थी जिसके बाद शुक्रवार शाम मालदा के गाजोल में बस को रोककर उसे धर दबोचा गया। मिराज की गिरफ्तारी के बारे में एनसीबी के कोलकाता क्षेत्रीय उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शनिवार सुबह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके पास से गांजा के साथ ही 7 लाख 52 हजार 9 सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं जो उसने गांजा की बिक्री से हासिल किया था। प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह मुर्शिदाबाद से गांजा लेकर गुवाहाटी जा रहा था। वहां उसके कई अन्य साथी हैं जिनके हवाले किया जाना था। मिराज से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कहां से गांजा को खरीदता है और उसके और साथी कौन-कौन हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in