साहूकार के उत्पीड़न से सदमे में युवक की मौत

Youth dies in shock due to the harassment of moneylender

बागपत, 18 जनवरी (हि.स.)। साहूकार के उत्पीड़न से त्रस्त एक व्यक्ति की रविवार रात को सदमे में मौत हो गई। सोमवार को परिजन शव को लेकर कोतवाली बागपत पहुंचे और साहूकार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के नौरोजपुर रोड निवासी ओमवती सोमवार को कई लोगों के साथ अपने पति के शव को लेकर बागपत कोतवाली पहुंची। महिला ने तहरीर देकर कहा कि उनके पति महक सिंह ने नगर के एक साहूकार से करीब तीन साल पूर्व दो लाख रुपए ब्याज पर लिये थे। इसकी एवज में साहूकार के यहां अपने मकान का रजिस्टर्ड इकरारनामा किया था। निर्धारित समय पर रुपए न लौटाने पर साहूकार उसके पति का उत्पीड़न करने लगा था। 15 जनवरी को साहूकार ने उसके पति को अपने घर में बंधक बना लिया और कर्ज चुकाने का दबाव बनाया था। इसके बाद 16 जनवरी को उसके पति ने कई लोगों के सामने साहूकार को पांच लाख रुपए ब्याज समेत वापस कर दिए। जब मकान का इकरारनामा निरस्त करने और दस्तावेज लौटाने का आग्रह किया तो साहूकार ने पति पर 35065 रुपए और बकाया निकाल दिया। जबकि पति ने ब्याज सहित लौटा दिए थे। अनुरोध करने के बाद भी साहूकार ने मकान के दस्तावेज नहीं लौटाएं। इससे पति काफी आहत हुए तथा सदमे में रहने लगे थे। सदमे के कारण पति की रविवार रात मौत हो गई। उन्होंने पुलिस से साहूकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महक सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in