youth-arrested-with-stolen-bike-in-district
क्राइम
जिले में चोरी की बाईक के साथ युवक गिरफ्तार
बेतिया, 30 अप्रैल (हि.स.)।नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहा गांव से पुलिस ने एक युवक को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।पकडा गया युवक दिपक कुमार बताया गया है ।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की शाम गुप्त सूचना मिली की एक युवक विगत कई माह से अपने घर चोरी की बाईक रखा हुआ है।पुलिस ने सुचना के आलोक मे कोतराहा पहुच युवक के घर को चारो तरफ से घेर लिया।तलाशी लेने पर उसके घर से चोरी की बाईक को पुलिस ने बरामद करते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया।पदाधिकारी ने बताया कि पू ताछ के बाद आरोपी युवक को आज न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा