youth-arrested-for-cheating-by-contacting-matrimonial-site
youth-arrested-for-cheating-by-contacting-matrimonial-site

मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क कर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 120 ग्राम की सोने की चेन और आइफोन बरामद किया है। आरोपित की पहचान साहिल अरोड़ा के रूप में की गई है। दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि साहिल अरोड़ा ने खुद को मैट्रिमोनियल साइट पर एक अमीर पंजाबी युवक के तौर पर स्वयं को रजिस्टर करा रखा था। वह साइट पर परिवार से दोस्ती कर उनसे महंगे तोहफे लेता था और धोखाधड़ी कर फरार हो जाता था। 16 जून को एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि साहिल ने उनके परिवार से दो आइफोन और करीब 6.5 लाख रुपये की कीमत की सोने की चेन ले ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित को उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी कि आरोपित तीन अन्य मामलों में भी शामिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in