wrestler-who-won-gold-medal-in-junior-level-wrestling-competition-arrested-in-case-of-looting
wrestler-who-won-gold-medal-in-junior-level-wrestling-competition-arrested-in-case-of-looting

जूनियर स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुका पहलवान लूटपाट के मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.) । द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने जूनियर स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके एक पहलवान को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने जाफरपुर इलाके में घर में घुसकर लूटपाट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश पर पहले से लूटपाट के चार मामले दर्ज हैं। वह गैंगस्टर कौशल गैंग का सदस्य है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान गांव असोदा टोडरन, झज्जर, हरियाणा निवासी मंजीत (36) के रूप में हुई है। ढांसा गांव निवासी रवि ने दो फरवरी को जाफरपुर कलां थाने में लूटपाट की शिकायत की थी। उसने बताया कि तीन बदमाश उसके घर में घुसकर जेवरात बगैरह लूटकर ले गए। विरोध करने पर उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तकनीकी जांच के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी थी। 24 मई को वारदात में शामिल मंजीत के नजफगढ में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में उसने जाफरपुर कलां में घर में घुसकर लूटपाट करने और कापसहेड़ा में शराब तस्करी के मामले में वांछित होने की बात कबूल की। उसने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ा है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसने वह कुश्ती शुरू की। वर्ष 2010 में जूनियर नेशनल पहलवानी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें उसने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उसके बाद गलत संगत में पड़कर छोटे मोटे अपराध करने लगा। वर्ष 2012 में साथियों के साथ मिलकर हरियाणा में कार लूटी। वर्ष 2013 में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। भोंडसी जेल में रहने के दौरान वह कौशल गैंग के बदमाशों से दोस्ती कर ली और जेल से निकालने के बाद गैंग में शामिल हो गया। वर्ष 2019 में गुरुग्राम और कापसहेड़ा इलाके से तीन कार लूटने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। फरवरी 2021 में जेल से बाहर आने के बाद साथी भूपेंद्र के साथ शराब तस्करी करने लगा। कंझावला इलाके में पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि वह फरार हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in