Women smuggler arrested with five and a half forts

साढे पांच किलों गांजे सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 09 जनवरी ( हि.स.)। ‘‘आपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस और उत्तर जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने संयुक्त कारवाई करते हुए साढे पांच किलों गांजे सहित महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि महिला तस्कर आमना निवासी मच्छी मोहल्ला भरतपुर हाल न्यू संजयनगर कच्ची बस्ती को मुखबिर की सूचना पर 5 किलो 585 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला से गांजा के खरीद-फिरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। 888 ग्राम भांग सहित एक आरोपी गिरफ्तार इधर माणक चौक थाना पुलिस और उत्तर जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी ) ने संयुक्त कारवाई करते हुए 888 ग्राम भांग सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि अवैध मादक प्रदार्थ तस्कर आरोपी विनोद गुप्ता निवासी त्रिरूपति नगर नाडी का फाटक मुरलीपुरा 888 ग्राम भांग के साथ गिरफ्तार किया गया है और वहीं वारदात में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in