woman-lecturer-on-the-pretext-of-opening-suv-in-lucky-draw-cheated-of-361-lakhs
woman-lecturer-on-the-pretext-of-opening-suv-in-lucky-draw-cheated-of-361-lakhs

महिला व्याख्याता को लक्की ड्रा में एसयूवी खुलने का झांसा, 3.61 लाख की ठगी

जोधपुर, 18 जून (हि.स.)। शहर के रातानाडा एयरफोर्स रोड स्थित अरविंद नगर की रहने वाली एक महिला व्याख्याता को शातिर ने लक्की ड्रा में एसयूवी खुलने का झांसा देकर खाते में 3.61 लाख रुपये डलवा कर हड़प लिए। ना तो कार मिली और ना ही दी गई रकम लौट पाई। अब बदमाश ने फोन बंद कर दिया है। घटना 15-16 जून को हुई। पीड़िता व्याख्याता ने रातानाडा पुलिस की शरण ली और केस दर्ज कराया है। पुलिस इसमें साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर रकम को रिफंडेबल करवाने का प्रयास कर रही है। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि एयरफोर्स रोड अरविंद नगर सी सेक्टर की रहने वाली 61 साल की व्याख्याता डॉक्टर नीलम कुमारी पत्नी सतनाम सिंह सिख की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 15 जून को उनके पास में एक किसी सुनील कुमार नाम के शख्स का फोन आया और एक कंपनी के मार्फत लक्की ड्रा में एसयूवी खुलने की बात की। झांसे में व्याख्याता कुछ समझ पाती उससे पहले ही शातिर ने उन्हें कार को हासिल करने के बारे में कुछ औपचारिकताएं पूरी करने को कहा। व्याख्याता ने अपने दिल्ली वाले बैंक खाते से उस शातिर को पहले 16 हजार, फिर 20 हजार और 40 हजार रुपये भेज दिए। तब वह और शर्तों के साथ रुपये खाते में डलवाता रहा। दो दिन तक वह रकम शातिर के खाते में डलवाती रही। अब उसने फोन बंद कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि महिला व्याख्याता से शातिर ने 3 लाख 61 हजार 220 रुपयों की ठगी की है। धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की गई है। इसमें साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in