फसल काटते समय हार्वेस्टर में फंसकर महिला की मौत

woman-killed-in-harvester-while-harvesting
woman-killed-in-harvester-while-harvesting

- पीलीभीत के हार्वेस्टर आपरेटर समेत दो लोगों को लिया हिरासत में हमीरपुर 03 मार्च (हि.स.)। मुस्करा थाना क्षेत्र के मौजा छानी गांव में बुधवार को खेत में फसल की काटते समय हार्वेस्टर में एक महिला फंस गयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मुस्करा क्षेत्र के छानी गांव निवासी मदन राजपूत अपनी मटर की खड़ी फसल की कटाई के लिये हार्वेस्टर किराये पर लाया था। हार्वेस्टर में कटी फसल की ढुलाई के लिये महिला और पुरुष मजदूर लगे थे। कटी मटर की फसल ढुलाई करने के दौरान गोमती (59) पत्नी मदन राजपूत की साड़ी हार्वेस्टर में जाकर फंस गयी और पल भर में उसकी गर्दन हार्वेस्टर में फंस गयी इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस घटना से खेत में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाते ही पड़ोसी जनपद महोबा के खरेला थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह और सीओ राजकुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों जरिये घटनास्थल छानी मौजा का होने बताने पर वहां की पुलिस ने मुस्करा पुलिस को मोबाइल फोन पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे मुस्करा थाने के एसआई केसरी तिवारी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हार्वेस्टर आपरेटर पीलीभीत निवासी विक्रम व अंकित को हिरासत में ले लिया गया है। हार्वेस्टर को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in