within-the-bars-of-fraudulent-injection-and-cheating-the-names-of-oxygen
within-the-bars-of-fraudulent-injection-and-cheating-the-names-of-oxygen

रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन के नाम ठगने वाले जालसाज हुआ सलाखों के भीतर

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। द्वारका जिला के डाबरी थाना पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक जालसाज को धर दबोचा है। आरोपी की शिनाख्त सागर चौरसिया (20) निवासी बाबा फरीद पुरी वेस्ट पटेल नगर के रूप में हुई है। पुलिस सागर के साथी अकरम खान उर्फ अजय की तलाश कर रही है। डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 15 मई को जॉन पी वर्गीज नामक शख्स ने डाबरी थाने में अपनी शिकायत दी थी। उस शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी जिसके चलते अजय नामक एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिये उनसे 38 हजार रुपये ठग लिए पर और इंजेक्शन तक नहीं भेजा और बाद में फोन भी बंद कर लिया। इस बाबत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश के दौरान आरोपी सागर चौरसिया तक जा पहुंची जांच में पता चला है कि अकरम उर्फ अजय नामक शख्स जब भी किसी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था तो वह सागर का अकाउंट नंबर बता दिया करता था। अकरम सागर को इस काम के लिए दस प्रतिशत की हिस्सेदारी देता था। फिलहाल पुलिस अकरम उर्फ अजय की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in