wife-shot-dead-by-railway-worker-on-international-women39s-day
wife-shot-dead-by-railway-worker-on-international-women39s-day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रेलवेकर्मी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

लखनऊ, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जहां महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। वहीं, राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बंदूक भी उसके पास बरामद की है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जलालपुर बगिया में रहने वाला रेलवेकर्मी अरविन्द मिश्रा इस वक्त ऊंचाहार में ग्रुप डी में नौकरी करता था। उसका 2005 में शाहजहांपुर निवासी रामवीर द्धिवेदी की 35 वर्षीय बेटी राखी उर्फ रूबी के साथ विवाह हुआ था। आरोप है कि रेलवे कर्मी शराब का लती था, जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। सोमवार को एक बार फिर शराब पीने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच अरविंद ने राखी को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आये पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य को एकत्र किया। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसकी सिंगल बैरल 12 बोर बंदूक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.