wife-said-she-died-of-heart-attack-strangled-in-post-mortem-wife-arrested
wife-said-she-died-of-heart-attack-strangled-in-post-mortem-wife-arrested

पत्नी ने कहा हार्ट अटैक से मरा, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर आया, पत्नी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में बीते जनवरी महीने में एक व्यक्ति की उसी के मकान में संदिग्ध हालत में लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। जिन्होंने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया था। मृतक की पत्नी व परिवार वालों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया था। लेकिन अब जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। उसमें खुलासा हुआ कि मृतक के गले पर निशान थे उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद परिवार वाले भी हैरान है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात में मृतक की पत्नी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है। महिला से पता चला था कि पति शराब पीकर झगड़ा करता था। वारदात वाले दिन भी शराब पी थी। जिसके बाद पति की हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 23 जनवरी की रात 12 बजकर 24 मिनट पर पुलिस को बांकनेर घोंडा रोड कब्रिस्तान के पास से कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि खाना खाया था जो अब एक आदमी आंखें नहीं खोल रहा है, बेहोश है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कॉलर को फोन कर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की। कॉलर ने बताया कि व्यक्ति को वह दिल्ली अस्पताल ले जा रहे हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि परिवार वाले किसी दूसरे अस्पताल ले जा चुके हैं। पुलिस महर्षि वाल्मीकि अस्पताल पहुंची। जहां पर पप्पू नामक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पप्पू की पत्नी नीलम ने पुलिस को बयान दिये। उसने बताया कि वह स्वतंत्रता नगर नरेला इलाके में किराए के मकान पर रहती है। परिवार में उसके पति पप्पू,दस साल का सौरभ और आठ साल की दीक्षा है। पप्पू नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित जूता चप्पल बनाने की फैक्टरी में नौकरी करता था। 22 जनवरी की शाम सात बजे पप्पू फैक्टरी से सही हालत में घर आया था। खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे वह परिवार के साथ सो गई थी। रात 11 बजे जब उसने अपने पति को जगाने की कोशिश की। वह नहीं जगा। उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। जानकार को बुलाकर पति को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसको यकीन है कि उसका पति हार्ट अटैक से मरा है। उनको किसी प्रकार का कोई या फिर किसी पर शक नहीं है। बाद में पप्पू के बेटे और भाई आनंद कुमार के बयान दर्ज किये गए। शव को बाबू जीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पप्पू का विसरा का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। पत्नी को दोबारा से पूछताछ करने के लिए बुलाया। बयान में काफी विरोधाभास दिखाई दिया। पुलिस ने अब मामला हत्या में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in