wife-murdered-husband-in-association-with-lover
wife-murdered-husband-in-association-with-lover

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

अलवर, 19 फरवरी (हि.स.)। यूआईटी भिवाड़ी फेस थर्ड थाना भिवाड़ी अंतर्गत सेक्टर 5 में चार दिन पहले मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी बुआ सास के पोते के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह यूआईटी सेक्टर 5 स्थित एक खाली प्लॉट के सामने रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण कर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। शव की शिनाख्त यूपी निवासी कमल सिंह के रूप में हुई जो कि हाल ही में सेक्टर दो स्थित प्रधान कॉलोनी में अपनी पत्नी जमुना देवी के साथ किराए पर रहता था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो आदमी व एक महिला नजर आए। वहीं से पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में पत्नी जमुना देवी ने बताया कि उसने अपनी बुआ सास के पोते व प्रेमी मदन मोहन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। 1 साल पहले बुआ सास के पोते की शादी में मिलने से शुरू हुआ प्रेम जमुना देवी ने बताया कि वह करीब 1 साल पहले अपनी बुआ सास के पोते की शादी में गई थी। वहां दूल्हे के छोटे भाई मदन मोहन से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई। कई बार फोन पर बात करते हुए पति के पकड़ने पर उसके साथ मारपीट की गई। वही उसने आरोप लगाया कि उसका पति प्रेमी मदन मोहन को घर बुलाकर 2 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने मदन मोहन के साथ मिलकर पति की चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in