violence-should-be-given-to-elders-saying-abuses-against-caste

बुजुर्ग को जाति के बारे में कहे अपशब्द, विरोध पर मारपीट

राजगढ़, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम बांकपुरा में पानी की टंकी के समीप खड़े होने की बात पर बुजुर्ग को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांकपुरा निवासी प्रभूलाल (61) पुत्र बावरु वर्मा ने बताया कि बीती शाम पानी की टंकी के पास खड़ा था, तभी गांव के दरयावसिंह पुत्र सींगाजी और उसका बेटा होकमसिंह गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर जाति के बारे में अपशब्द कहे और मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in