विवाह समारोह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत

violence-between-two-parties-in-marriage-ceremony-elderly-dies
violence-between-two-parties-in-marriage-ceremony-elderly-dies

शाहजहांपुर 15 मई (हि.स)। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के वीघापुर सिठौली गांव में बीती रात विवाह समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई ने शनिवार को बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव वीघापुर सिठौली में बीती रात्रि एक विवाह में गांव के सियाराम व पूरन लाल के बीच विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। घटना में सियाराम (65) उनके भतीजे संतराम (50) व नन्दराम (40) गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सियाराम की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे विजय ने बताया कि पूरनलाल ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था। उनके पिता व अन्य परिजनों ने पूरनलाल की मदद न कर दूसरे उम्मीदवार की मदद की और पूरनलाल चुनाव हार गया। विजय ने बताया कि बीती रात गांव के ही मनके की बेटी की बारात आई थी। उनके पिता सियाराम व परिवार के अन्य लोग भी शादी समारोह में गए थे। जहां न्योता देने के दौरान पूरनलाल से कहासुनी हो गई। पूरनलाल ने उनके पिता के सर पर लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान पूरनलाल, प्रेम, दिनेश, अमित आदि ने अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in