villagers-vandalized-the-liquor-shop-stone-pelted-on-the-police
villagers-vandalized-the-liquor-shop-stone-pelted-on-the-police

ग्रामीणों ने की शराब दुकान में तोडफ़ोड़, पुलिस पर भी पत्थरबाजी

जालोर, 05 जून (हि.स.)। जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में ग्रामीणों ने शराब की दुकान में तोडफ़ोड़ की। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जिले की रानीवाड़ा तहसील में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर शराब सेल्समैन ने उसे शराब की दुकान में बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दुकान पर पहुंचकर तोडफ़ोड़ की और शराब की बोतलें सडक़ पर फेंक दी। घटना की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि, पत्थरबाजी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को चोट लगने की सूचना नहीं है। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस जाप्ता बुलाया गया। पुलिस जाब्ते ने शराब की दुकान पर मौजूद ग्रामीणों को वहां से हटवाया। मामले में पुलिस ने अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। मौके पर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल और थानाधिकारी पदमाराम सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है। इस मामले में बालिका के परिजनों ने शुक्रवार को शराब दुकान के सेल्समैन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा रानीवाड़ा थाने में दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लिया और लडक़ी को भी दस्तयाब कर लिया था। फिलहाल, पुलिस सेल्समैन से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in