villagers-angry-over-lack-of-electricity-bribed-the-power-house-operator
villagers-angry-over-lack-of-electricity-bribed-the-power-house-operator

बिजली न आने से नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस ऑपरेटर को किया लहूलुहान

गुना, 09 मार्च (हि.स.)। म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधुआ में ग्रामीणों द्वारा बिजली कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त कर्मचारी की शिकायत पर तीन नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही पक्ष विवाद का कारण अलग-अलग बता रहे हैं। हालांकि बिजली अधिकारी तीन गांव में फाल्ट के चलते लाइट कटौती किया जाना स्वीकार कर रहे है। लेकिन वे इसे घटना से जोडक़र नहीं मान रहे हैं। म्याना थाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ग्राम सेंधुआ पावर हाउस पर पदस्थ ऑपरेटर नेपाल भदौरिया ने लिखित शिकायत में बताया है कि मारपीट की यह घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है। पावर हाउस के बाहर तीन ग्रामीण मौजूद थे। जो पानी मांगने अंदर आए। जब उनसे कहा गया कि अभी लाइट नहीं है इसलिए मोटर चालू नहीं हो पाएगी। इसी बात पर ग्रामीण भडक़ गए और उन्होंने उसे पत्थर मारकर घायल कर दिया। यही नहीं पावर हाउस के उपकरणों की तोडफ़ोड़ की। उक्त शिकायत पर पुलिस ने जिन तीन ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है उनके नाम वीरेंद्र यादव व कप्तान सिंह यादव निवासी रातीखेड़ा तथा भूरा यादव ग्राम सेंधुआ का है। 3 गांवों में बिजली कटौती यह वजह बताई म्याना थाना क्षेत्र के सेंधुआ पावर हाउस पर जो विवाद हुआ है। उसकी जड़ में क्षेत्र के तीन गांवों में लंबे समय से बिजली न होना बताया गया है। लेकिन जब इस मामले में क्षेत्र के कनिष्ठ यंत्री पीयूष कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि गांव के आबादी वाले क्षेत्र में कोई कटौती नहीं की जा रही है। चूंकि इस समय फसल कटाई का दौर चल रहा है इसलिए फसल को शार्ट सर्किट से बचाने तीन गांव में बिजली बंद की गई थी। - इनका कहना सेंधवा पावर हाउस पर तैनात ऑपरेटर से तीन ग्रामीणों ने मारपीट की। उसे पत्थर मारकर बुरी तरह घायल किया। पावर हाउस को भी नुकसान पहुंचाया हैै। जिन तीन ग्रामीणों ने मारपीट की है, उनमें से दो ग्रामीण हमारे क्षेत्र के ही नहीं है। विवाद का कारण भी बिजली कटौती नहीं है। उन्होंने तो पानी मांगने पर विवाद किया है। पीयूष कुमार, कनिष्ठ यंत्री हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in