vicious-thug-cheated-online-by-becoming-a-bank-worker
vicious-thug-cheated-online-by-becoming-a-bank-worker

बैंककर्मी बनकर शातिर ठग ने की ऑनलाइन ठगी

जयपुर,03 जून (हि.स.)। शातिर जालसाज आए दिन भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। पिछले 24 घंटे में साइबर ठगी के चार मामले कमिश्नरेट के खोहनागोरियान और ज्योति नगर थाने में दर्ज हुए है। पुलिस जांच में जुटी है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि खोहनागोरियान थाने में रहीम नगर निवासी मोहम्मद राशिद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 1 जून को जालसाज ने बैंककर्मी बनकर फोन किया और लिंक भेजकर 25045 रुपये की ऑनलाइन ठगी की। वहीं खोनागोरियान थाने में ही पालड़ी मीणा निवासी मुकेश चंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 1 जून को जालसाज ने झांसे में लेकर एक एप डाउन लोड करवाया और 79 हजार 889 रुपये की ऑनलाइन ठगी की। खोहनागोरियान थाने में ही जगदीश विहार निवासी गणेश ने फोन पे की जानकारी लेकर जालसाज द्वारा 29 हजार 800 रुपये की ऑनलाइन ठगी की वारदात को लेकर मामला दर्ज कराया है। इधर ज्योति नगर थाने में गोनेर रोड निवासी किशोर कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह वित्त भवन में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। 1 जून को वह ऑफिस में कार्य कर रहा था। इस दौरान जालसाज ने केवाईसी अपडेट करवाने का झांसा देकर खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in