vicious-miscreant-arrested-by-making-fake-facebook-account-in-the-name-of-ias-officer-seeking-money-from-acquaintances
vicious-miscreant-arrested-by-making-fake-facebook-account-in-the-name-of-ias-officer-seeking-money-from-acquaintances

आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर परिचितों से रुपये मांगने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

जयपुर,10 मार्च (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर परिचितों से रुपये मांगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से किसी शातिर बदमाश द्वारा फर्जी फेसबुक अकांउट बना कर उनके परिचितों से रुपयों की मांगने व फर्जी दस्तावेज बनाकर काम में लिए जाने की शिकायत 30 अप्रैल 2020 को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन एसओजी पर मामला दर्ज करवाई गई थी। जिस पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से जांच कर मामले में आरोपित राकेश कुमार (25) निवासी लखीसराय बिहार को गिरफ्तार किया। जिसके जरिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल के दो सिमकार्ड जारी करवाकर काम में ली गई है। आरोपित से इस तरह फर्जी फेसबुक खाता बनाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in