uproar-by-family-members-on-death-doctor-absconding
uproar-by-family-members-on-death-doctor-absconding

मौत पर परिजनों ने किया हंगामा,चिकित्सक फरार

बेतिया, 19 मई (हि.स.)। जिले में नरकटियागंज के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में मंगलवार की देर रात्रि में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी।मृतका की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा निवासी महफूज आलम की पत्नी आसमा खातून (22) के रूप में कई गयी है। प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एम्बुलेंस मे रखकर क्लिनिक के समक्ष चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार की सुबह तक डटे रहे। परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने व मोटी रकम ऐंठने का आरोप लगा रहे थे। घटना के बाद चिकित्सक व कर्मी क्लिनिक को बन्द कर फरार हो गए।आक्रोशित परिजनों का कहना था कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर शिकारपुर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह सदल बल निजी क्लिनिक पहुचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया। इधर मृतका आसमा के मामा और नगर के वार्ड 6 निवासी पूर्व पार्षद झुंन्ना मिया ने मामले में शिकारपुर थाने में आवेदन सौपकर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया है कि वह दस मई को कृषि बाजार रोड स्थित डॉ संजीदा प्रवीण के सिटी हेल्थ केयर में अपनी भांजी को भर्ती कराया था। चिकित्सक ने ऑपरेशन किया और उसे बेटा हुआ। बदले में चिकित्सक ने 15 हजार रुपये ले लिया।बाद में आसमा की हालत बिगड़ने लगी लेकिन डाक्टर द्वारा स्थिति नार्मल बताया जाता रहा।18 मई की शाम में भी मरीज का टांका काटने के एवज में सात हजार रुपया लिया गया और सीरियस बता कर बेतिया रेफर कर दिया गया। जब वे मरीज को लेकर शहर के ही एक निजी क्लिनिक में गए तब वहां कोविड की जांच के बाद इलाज करने की बात कही गयी। कोविड जांच का सैम्पल देने के समय ही उसकी मौत हो गयी। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in