(अपडेट) जेल में गैंगस्टर से मोबाइल फोन मिला, दो सिपाही निलंबित
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार जिला कारागार में बंद गैंगस्टर पहलवान उर्फ भूरा से मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद हरकत में आए जेल प्रशासन ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। भूरा ने दिल्ली के बड़े सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। इसकी सूचना के बाद एसटीएफ और पुलिस ने रविवार को जेल में छापा मारा था। जेल आईजी ने बैरक में तैनात दो सिपाहियों को भी निलंबित करते जांच के आदेश दिए है। गैंगस्टर को हरिद्वार से टिहरी जेल भेजने की कारवाई शुरू की गई है। इस मामले में आरोपित गैंगस्टर के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पिछले दिनों एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली निवासी सर्राफा कारोबारी वैभव बंसल निवासी हुडा मार्केट सेक्टर 46 गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया था। अदालत ने वैभव को जेल भेज दिया था। आरोप है कि पहले से जेल में बंद भूरा ने वैभव को धमकाया कि अपने घर से पैसे मंगाए। मगर वैभव ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो भूरा ने उसके घर कॉल कर रंगदारी मांगी। वैभव ने इसकी शिकायत जेल प्रशासन से की और मामले से परिजनों को अवगत कराया। वैभव के परिजनों ने यह जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दी। इसके बाद एसटीएफ उत्तराखंड, हरिद्वार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने जेल में छापा मारा। जेल में मोबाइल फोन मिलने और रंगदारी मांगने के मामले में आईजी जेल एसपी अशुमान ने भूरा पहलवान की बैरक में तैनात दो वार्डन सुनील तोमर और देशराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। भूरा को हरिद्वार कारागार से टिहरी जेल भेजा गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक एसएम सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सिडकुल थाने में आरोपित भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बताया गया है कि भूरा और नावेद आलम द्वारा बताए गए स्थान पर सोने की चेन (करीब डेढ़ लाख रुपये की) के साथ वैभव की पत्नी को विश्वास में लेकर बताए गए स्थान पर भेजा गया। वहां पर नावेद के दोस्त साहिल अली (बाइक मैकेनिक) को वैभव की पत्नी से चेन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। नावेद आलम ने अपने भाई परवेज आलम को साहिल से चेन लेने भेजा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस और एसटीएफ ने दो मोबाइल फोन,दो सिम और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in